आज के लोग आयुर्वेद पर अधिक विश्वास जताने लगे है।आयुर्वेद में सभी रोगों का इलाज संभव है। एसिलिये आयुर्वेद पर अधिक विश्वास लोगो का हो गया है। ऐसा आयुर्वेद में एक पेड़ है जिसका नाम है कदमब का पेड़ इस पेड़ की फल छाल तना जो हमारी स्वास्थ के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। कदमब के पेड़ में बहोत सारे पोषक तत्व मौजूद होते है। जिससे यह हमारे लिए हमारे शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी होती है।
दरसल हमारे देश में ऐसे कई पारकर के पेड़ पाये जाते है। जिनमे विभिन्न पारकर के औषधि गुडो के भंडार पाए जाते है। ऐसा ही औषधि गुणो से भरपूर पाए जाने वालो में से एक पेड़ का नाम है जिसका नाम है। कदम्ब।यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इस पेड़ के फल ,तना , छाल ला इस्तेमाल औषधि गुणों में किया जाता है। तथा इसके उपयोग से विभिन्न प्रकार के रोग मिट जाते है । कदम्ब का पेड़ का जो फल होता है। वह पेशाब संबंधी बीमारी डायबिटीज, खासी ,जुकाम बदबू पायरिया ,आखों का दर्द ,जैसी बीमारियो में लड़ने में हमारी मदद करते है। यह कई प्रकार के एंटी आक्सीडेंट,खनिज ,विटामिन से भरपूर होता है।
जिन मरीजों को ब्लड शुगर को कंट्रोल करना होता है वह कदम्मब की छाल का काढ़ा पीने से ब्लड शुगर में काफी राहत मिलती है । तथा साथ ही कदम्मब के फल को सेवन करने से फल में मौजूद गुण डायबिटीज में काफी लाभ करते करते है।
अगर किसी को खासी की समस्या कई दिनों से लगातार बनी हुई तो वह व्यक्ति कदममब की छाल और पत्तियो का काढ़ा बनाकर पिए तो खासी की समस्या दूर की जा सकती है। यह काढ़ा दिन में दो बार पी सकते है।
कदम्मब के पत्तो का काढ़ा बनाकर गरारा करने से पायरिया मुंह की बदबू में लाभ मिलता है। तथा मुंह के छालों कुछ दिनों में पूरी तरह ठीक हो जाते है। किसी व्यक्ति को अगर आखों में दर्द हो रहा है तो कदम्मब के छाल को पीसकर उसका रस निकालकर आखों के किनारे चारो तरफ लगाने से आखों का दर्द ठीक हो जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें