ALL IS WELL

ALL  IS WELL
This blogge is very usefull the people. Inside this blog you will find many things that can be very useful in your life. So you guys should read this blog

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

फिटनेस का नया ट्रेड ; आधुनिक तरीके हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए


फिटनेस का नया ट्रेड ; आधुनिक तरीके हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए 




आधुनिक तरीके हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए 

आजकल की  भागमभाग जिंदगी मे फिट रहना किसी चुनवती से काम नहीं होता है । असंतुलित आहार और सरिरिक गतिविधि के के कारण कई लोगों को शारीरिक  समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन अछछि खबर यह है की , आजकल फिट्नस को लेकर की नई नई तकनिके और ट्रेडस भी आ  गए है । जो काफी लोगों को स्वस्थ रखने मे मददत करते है । इस ब्लॉग पोस्ट मे कुछ ऐसी ही ट्रेडिंग फिट्नस या तरीकों के बारे मे जानेंगे जो 2025 मे काफी लोगों को पसंद  आ रहा  है । 

1. इंटरमिटेट फस्टिनग  

आजकल बहुत चर्चा मे है इंटेरमिटेट फस्टिनग यह एक डाइट पैटनर है , जिसमे उपवसाऊर खाने के बिवह का समय को नितधारित किया जाता  है । 

इंटेरमिटेट के लाभ :

वजन घटाने मे लाभकारी होता है मेटलीजम बूस्ट और कैलोरी को कंट्रोल करता है । 

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल  करता है -इंसुलिन सेंसिविटी को बढ़ाता है । 

ब्रेन फनक्सन को बढ़त है ,- मस्तिसक स्वास्थ को सुधारता है । 

कैसे करे ? 

*16 /8 मेथड : 8 घंटे मे भोजन और 16 घंटे का उपवास करे । 

*5:2 मेथड : 1 हपते मे दो दिन 500- 600 कैलोरी तक सीमित रखे । 

*हपते मे 24 घंटे का उपवास रखे ; ईट -स्टाप -ईट 

2. हाई इंटेसीटी इंटरवल ट्रेनिग 

*HIIT पिछले कुछ सालों मे फिट्नस इंडस्ट्री मे बहुत तेजी से वायरल  हो रहा है , उन लोगों के लोए काफी अच्छा विकल्प है जो काम समय मे अधिक ऊर्जा बर्न करना चाहते है । 

*HIIT ले लाभ 

*बढ़िया रिजल्ट काम समय मे -मात्र 20-30 मिनट मे आप अच्छा फैट burn कर सकते है । 

*HIIT के बाद घंटों तक सरीर मे ऊर्जा बनी रहती है - मेटबालिजम बूस्ट करता है । 

 *यह हृदय स्वास्थ को काफी हद तक बेहतर बनाता है । जिससे आपकी हेल्थ सही रहती है 

कैसे करे :

*30 सेकंड तक जम्प सपाटे लगाना आदि आप काम 30 सेकंड तक कर सकते है । 

* एसके बाद आप 20 सेकंड का ब्रेक ले सकते है । 

*फिर इसी को 20 सेकंड के लिए दोहराए । 

3. हमे गट  हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए 

* गट हेल्थ यानि आपका पाचन तंत्र आपने सम्पूर्ण हेल्थ पर असर डालता है । 

* इसलिए आपको वही खाना खाना चाहिए जो आपके पाचन तंत्र को बढ़िया बनाए रखे । आपको बाहर की चीजों खाने से बचना होगा । 

आईए जानते है की आप अपने पचान तंत्र को कैसे सुधार सकते है । 

* ऐसे भोजन करे जिसमे ज्यादा फाइबर हो जैसे की फल सब्जिय और कुछ सबूत अनाज । 

*दही आचार कीमची जैसे फूड खाए जिसमे परोबायोटिकस मिलता है । 

*प्रोसेस्ट और शुगर फूड से बचे । 

4. योग और माइंड फुलनेस 

* डिप्रेसन ,तनाव जैसी समस्याओ से बचने के लिए योग और माइंडफुलनेस का उपयोग आज के समय मे बहुत ही आवस्यक हो गया है ।  योग और माइंडफुलनेस के लाभ 

*मानसिक शांति पप्रदान करता है । 

*पेट के सिस्टम को मजबूत बनाता है । 

*ह्रदयकों अनेक रोगों से बचाता है । 

इसको अपने जीवन मे कैसे करे 

*सुबह 20- से 30 मिनट तक ध्यान करे । 

*बहुत ही सरल योगासन करे जो हमसे हो सके जैसे की सूर्य नमस्कार , अनुलोम - विलोम , वज्रासन । 

5. फिटनेस वियरेबल टेक्नॉलिजीय 

आजकल फिटनेस  जिम और मोबाईल अप से फिटनेस कको बनाए रखना बहुत आसान सा हो गया है 

इन टेक उपकरण के फायदे 

*नीद ली क्वालिटी टैक करता है । ऊर्जा बनाने और वर्क आउट का सही जानकारी देता है । स्टेप्स और हाई रेट मॉनिटर करता है । 

6. बेस्ट प्लांट डाइट 

अब बहुत ही तेजी से शाकाहारी भोजन लोकप्रिय हो रहा है । इसमे मुख्य रूप से फल, सब्जिय , बीन्स, नट्स  , और सबूत अनाज शामिल है । 

इसके लाभ 

*हमारे शरीर के वजन को नियंत्रित करता है । 

*हृदय की बीमारियों को कम करता है । 

*हमारे शरीर की ऊर्जा को बढ़ता है । 

*डेयरी और मीट की जगह शुद्ध शाकाहारी भोजन करे । 

*फल और हरी सब्जिय अधिक खाए । 

 *निसकर्ष 

आज की अंधुननिक जग मे अपने शरीर को स्वस्थ रख पान थोड़ा मुस्किल सा हो गया  है ।  लेकिन विभिन्न प्रकार की जानकारियों के माध्यम से हम अपने स्वास्थ को बेहतर बना सकते है । HIIT गट हेल्थ , स्मार्ट फिट्नस , योग , हार्ड वर्क , इंटेरमिटेड  फस्टिनग , और जैसी अनेक चीजे हमारे जीवन के लाइफ स्टाईल मे बड़ा  परिवर्तन ला सकती है , 

  आप किस तरह के फिटनेस ट्रेड को अपनाना चाहते है हमे कमेन्ट मे बताए ,जिससे हम आपकी कुछ मददत कर सके । धन्यवाद 

                               जय श्री राम । हर हर महादेव 


Share:

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

2025 मे भिसण गर्मियों से बचने के बहुत आसान उपाय

                                      2025 मे भिसण गर्मियों से बचने के बहुत आसान उपाय 


गर्मी का मौसम आते ही तेज धूप ,और लू ,इनसे बचना यक बड़ी चुनौती होती है । 2025 के बढ़ते तापमान को देखते हुए , यह जरूरी होता है की हम अपमे शरीर को ठंडा रखे और गर्मी से बचने के कुछ आसान उपाय अपनाए । तो आईए जानते है कुछ नए और बेहतरीन उपाय । जो हमे गर्मी से राहत देती है । 

 1. शरीर को ठंड रखने के अनेक तरीके 

आयुर्वेदिक ठंडक वाले पे जल 

*गर्मी से ठंडक पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक या सोडा की बजाय प्राकृतिक और आयुर्वेदिक पे जल का सेवान करे । 

* बेल का सरब्त : शरीर को तुरंत ठंड करता है ,और पेट की समस्या से बचाता है । 

*  साउफ और गुलाब जल का मिश्रण : यह शरीर को अंदर से ठंड करता है  और गर्मी के दुसप्रभावों को काम करता है । 

*खस का शर्बत : खास एक ठंडी तासीर वाला पौधा है ,जो लूँ से बचाता है । 

प्राकृतिक तरीके 

*प्याज का सेवन करे :पुराने आयुर्वेदिक ग्रंथों मे लिखा है  की प्याज गर्मी से बचाता है और लू लगने से बचाता है । 

*नारियल पनि पिए :यह शरीर को डिहाइट्रेड से बचकर शरीर को ठंडक बनाए रखता है । 

*फ्रिज का ठंड पानी छोड़े :इसकी जगह मटके का ठंडा पानी इस्तेमाल करे ,जिससे शरीर पे गर्मी का असर काम होगा । 

2. घर को ठंड रखने के स्मार्ट उपाय 

*गर्मियों मे घर को ठंड रखने के लिए इन उपायों को अपनाए :

*घर की छत पर सफेद चुना या गीला चादर डाले :इससे धूप की गर्मी काम होगी । 

*खिड़कियों पर बास के परदे लगाए : यह गरम हवा को रोकता है और ठंडी हवा को अंदर आने देता है । 

*पुदीने और नीम के पत्ते का छिड़काव करे , यह हवा को ठंड रखने मे मदत करता है । 

*घर मे एलोवेरा पलट लगाए :यह आक्सीजन को बढ़ाते है और  घर ठंडा बनाए रखते है । 

3. गर्मी मे सही खानपान औरहाइडेशन टिप्स 

गर्मी मे शरीर को हाइडेशन रखना बहुत जरूरी होता है , कुछ बेहतरीन और असरदार उपाय । 

*फलों का सेवन करे , खासतौर पर खरबूजा पपीता खीरा तरबूज । 

छाछ और दही पिए : यह पाचन को सही रखने के साथ साथ शरीर को ठंड रखता है । 

*अधिक हारी सब्जिय खाए :जैसे तोरई पालक , लौकी यह शरीर को अंदर से ठंड रखती है । 

*भारी और तली चीजों से बचे इससे शरीर की गर्मी बढ़ती है । 

4. गर्मी से बचने के अनोखे और असरदार उपाय 

गर्मी भागने के आसान घरेलू उपाय 

*तुलसी और गुलाब जल का स्प्रे चहरे पर करे इससे तुरंत ठंडक महसूस होगी । 

*गुलाब जल और चंदन का लेप : इसे माथे और शरीर पर लगाने से शरीर को सीतलता मिलती है । 

* रात को सोने से पहले ठंडे पनि मे डुबोकर रखे : इससे शरीर का तापमान संतुलित रहेगा । 

प्राकृतिक एयर कॉन्डीसनर 

* अपने कमरे मे इक कटोरी पनि रखे , जिससे नमी बनी रहेगी और हवा ठंडी महसूस होगी । 

* खिड़कियों पर गीली तऔलीय रखे , यह यक नेचुरल ठंड की तरह काम करेगा । 

5. गर्मी के समय सफर करते समय बरते ये सावधानीय 

* रुई या हल्के काटन के हल्के रंग के कपड़े पहने । 

*धूप मे निकलते समय सिर को धक के रखे , धूप के चसमे का उपयोग करे । 

* गर्मी मे ऐसे ही बाहर जाने से बचे , इसके कारण शरीर पर  अचानक गर्मी का असर हो सकता है । 

निसकर्ष 

2025 के गर्मी के महीने मे भयंकर गर्मी हो सकती है , लेकिन बताए गए उपायों को आप अगर अपनाते है तो आपका गर्मी का मौसम भी आरामदायक हो सकता है । आप ऊपर बताए गए आसान और घरेलू उपयो को आपनकर गर्मी के प्रभवों को काफी हद तक काम कर सकते है  

अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेन्ट मे हमे अपनी सुझाव जरूर बताए । 

                                                जय श्री राम । हर हर महादेव 

Share:

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

2025 शरीर को फिट रखने के आसान घरेलू उपाय

 






शरीर को फिट रखने वाले कुछ खाद्य पदार्थ 

आजकल हर कोई स्वस्थ और फिट रहना चाहता है , लेकिन इसके लिए सही खानपान सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यदि आप अपने शरीर को स्वस्थ और फिट रखना चाहते है , तो आपको अपने आहार मे कुछ विशेष खाद्य पदार्थों को सामील करना चाहिए । 

1. हरी सब्जी 

हरी सब्जिय विटामिन ,खनिज और फाइबर से भरपूर होती है । ये शरीर को दितकस   डिटकस करके और पाचन को बेहतर बनाए मे मददत करती है । पालक , पातगोभी ,मेथी , और लौकी जैसी हरी सब्जिय आपके स्वास्थ के लिए फायदेमंद होती है । 

2. फल 

फलों मे प्रकटिक सकरा ,फाइबर ,विटामिन और अंटीआक्सीडेंट होता है । ये सरीर को एनर्जिय देने के साथ साथ त्वचा को और बालों को स्वस्थ बनाए रखते है । सेब केला संतरा , अंजुर और पपीता जैसे फल शरीर को को आवश्यक तत्व देता है । 

3. सूखे मेवे और नट्स 

बादाम अखरोट काजू ,पिस्ता और किसमिस जिसे सूखे मेवे प्रोटीन ,हेल्दी फैट  और विटामिन से भारपुर होते है । ये न बल्कि शरीर को ऊर्जा देते है मस्तिसक के कार्य कको भी बेहतर बनाते है । 

4. दूध और डेरी उत्पाद 

दूध ,दही ,छाछ और पनीर कैल्शियम और प्रोटीन का अच्छा स्रोत है । ये हड्डियों को मजबूत बनाते है । और शरीर मे आवस्यक पोसक तत्व  की कमी को पूरा करते है । 

5. साबुत अनाज 

ब्राउन राइज़  ,ओट्स , कोनोआ ,और बाजरा जैसे सबूत अनाज शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करते है । और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते है । 

6. प्रोटीन युक्त आहार 

 प्रोटीन मानस्पेसियों के निर्माण और शरीर की मरमत के लिए आवस्यक होता है । अंडे चिकन ,मछली , सोया ,दले  और और पनीर प्रोटीन के अच्छे स्रोत है । 

7. बिन्द और दाले 

राजमा छोले ,मसूर डाल ,मूंग दाल , और अरहर दल प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते है । जो शरीर को मजबूत और ऊर्जावान बनाए रखते है । 

8. बीज 

चिया सीड्स , फ्लेक्स सीड्स , कद्दू के बीज और सूरजमुखी के बीज ओमेगा -3 फैटी असीड और फाइबर का अच्छा स्रोत है , जो दिल को स्वस्थ रखते है । 

9. ग्रीन टी और हर्बल टी 

ग्रीन टी अंटीआक्सीडेंट से भरौर होता है , और मेटबालिज़्म को बढ़ाकर वजन को घटाने मे मददत  करता है  यह शरीर को डिटकस करने का भी कार्य करता है । 

10. पानी और हाइडेटिंग फूड्स 

पर्याप्त मात्र मे पनि पिन शरीर के सभी कार्यों के लिए आवस्यक है । नारियल पानी ,खीर ,तरबूज । और संतरा जैसे हाईडेटिंग फूड शरीर मे पनि की कमी को पूरा करती है । 

                                                   निष्कर्ष 

अगर आप स्वस्थ और फिट रहना चाहते है ,तो आपको अपने आहार मे ऊपर बताए गए खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए । साथ ही नियमित व्यायम ,संतुलित भोजन आपको अपनाना चाहिए । 


                                                           जय  श्री राम 

Share:

रविवार, 23 फ़रवरी 2025

वजन बढ़ाने के लिए खुजुर इस प्रकार से खाए







 खजूर में शुगर और करबोहाईट्रेड की अधिक मंत्रा होती है ।जिससे आपकी वजन बढ़ाने में काफी सहायता मिलती है बस आपको पता होना चाहिए की खजूर को कैसे खाना है।

वजन बढ़ाने में हमे के कुछ समय देना पड़ता है । तथा जो भी हम खा रहे है हमे उसे नियमित रूप से खाना होता है। और कुछ बातो का ध्यान भी रखना हो

ता है जिससे हमारा वजन आसानी से बढ़ सके। वजन बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है मेटलीजम का होना जिससे आपका भूख लगे ।वजन बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है  कर्बोहाईट्रेड  से भरपूर चीज का सेवन करने से आपको वजन बढ़ सकता है। तो आपको वजन बढ़ाने के लिए आपको ऊपर बताए गए चीज में ही सेवन करना है। वजन बढ़ाने के लिए आप घी और खजूर को साथ में लेकर खा सकते है दोनो को साथ में लेकर खाने से आप का मेटलीजम बढ़ता है जिसके कारण आप को भूख लगती है। खजूर खाने से शरीर में कर्बो हाई ट्रेट बढ़ता है जिससे आप के शरीर में ऊर्जा बढ़ती है। जिससे आपका वजन बढ़ता है।ये तो आपको करना ही है साथ ही आपको खजूर के बीज को दरदरा करके पीस ले अब इसको घी में पकाए  यह रोजाना खाली पर दो से तीन चम्मच ले जिससे आपको वजन बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी।

1. ऊर्जा का भरपूर केंद्र 

खजूर मे प्राकृतिक गुलूकोज पाया जाता है  जो शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करती है ।  यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है  जो शारीरिक मेहनत ज्यादा करते है  या जिन्हे तुरंत ऊर्जा की जरूरत होती है  खेल कूद मे शामिल लोगों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है । 

खजूर के प्रकार 

खजूर की की किसमे होती है । जो उनके आकार ,स्वाद और बनावट के आधार पर अलग अलग होती है । कुछ लोकप्रिय इस परकार है । 

1. मेद जुल  खजूर यह बड़े आकार और मीठा होता है जिसे राज्य खजूर भी कहा जाता है । 

2. डिगलेट नूर खजूर हल्का मीठा और सूखे बनावट वाला होता है । 

3. अजवा खजूर - याः इस्लामिक देसो मे विसेश रूप से लोकप्रिय है और औसधी गुणों के लिए माना जाता है है । 

4. बरहि खजूर - यह अधिक नमी वाला और कोमल बनावट का होता है । 

5. सफावि खजूर -यह गहरे रंग का होता है और इसमे अधिक फाइबर पाया जाता है । 

खजूर का पोसण मूल्य 

खजूर मे भरपूर मात्र मे पोसक तत्व पाया जाता है ,जो स्वस्थ के लिए अधिक फायदेमंद होता है । 100 ग्राम खजूर मे निमानलिखित पोसक तत्व पता जाता है ;

 1. कैलोरी 277 

2 . कार्बोहाइट्रेड 75 ग्राम 

3. फाइबर 7 ग्राम 

4. प्रोटीन 2 ग्राम 

5. वसा 0.2 ग्राम 

6. आयरन 0.9 मिलीग्राम 

7. मैगरीशियम .54 मिलीग्राम पोटैशियम 696 मिलीग्राम 

8. विटामिन b6 0.2 मिलीग्राम 

खजूर के स्वस्थ लाभ 

खजूर को नियमित रूप से खाने से सरीर को कई तरह से लाभ मिलते है  आईए इनके बारे मे विस्तृत रूप से जानते है 

2. पाचन तंत्र मे सुधार 

खजूर मे उच्च मात्र मे फाइबर पाया जाता है ,जो पाचन तंत्र को सही रखने मे मदद करता है , यह कब्ज की समस्या को दूर करता है और आटो को बेहतर बनाता है । 

3. हृदय के लिए लाभ कारी  खजूर मे मौजूद पोटैशियम और मैगरिशियां की अछछि मात्र पाई जाती है यह रक्त छाप को नियंत्रित करती है और हृदय के जोखिम को कम करता है 

4. हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है । 

खजूर मई कैल्शियम ,फास्फोरस ,मैगरिशियां की अच्छी मात्र पाई जाती है जो हड्डियों को मजबूत बनाने मे सहायक होती है । यह आस्तियोपोरोसिस जैसी समस्या को रोकने मे मददत करती है 

5. मस्तिसक के लिए लाभकारी 

खजूर मे अंटीआक्सीडेंट और विटामिन b 6 मस्तिसक के कार्य को बेहतर बनाते है ,और याददास बढ़ाने मे मदत करते है । यह न्यूरॉलजीकल बीमारियों के खतरे को काम करता है । 

6 । रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है । 

खजूर मे विटामिन मिनरल्स और अंटीआक्सीडेंट शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते है और शरीर की विभिन बीमारियों से बचते है । 

7. डायबिटीज रोजियों के लिए लाभकारी 

हालांकि खजूर मे प्रकर्तिक मिठास होती है फिर भी यह मधुमेह रोगियों के लिए उपयुक्त हो सकता है , यदि इसे सीमित मात्र मे खाया जाय । यह संवेदनसीलता मे सुधार करता है और रक्त शर्करा को नियंत्रित करने मे मदत करता है । 

खजूर को आहार मे शामिल करने के तरीके 

खजूर को कई तरीकों से आहार मे सामील किया जा सकता है । 

- इसे अकेले या मेवा के साथ खाया जा सकता है । 

- शेक  - खजूर को दूध या दही के साथ मिलकर सवादिस्त और पोषक बनाई जा सकती है । 

मिठाईया और - खजूर का उपयोग लड्डू हलवा और अन्य मिठाईया बनाने मे किया जाता है । 

सलाद - इसे सलाद या दही के साथ मिलकर खाया जा सकता है । 

ब्रेड और कुकीज - खजूर को ब्रेड , कुकीज , केक मे एक प्राकृतिक स्वीटनर के रूप मे इस्तेमाल किया जा सकता है ।

      खजूर खाने के कुछ योग्य टिप्स 

खजूर को अधिक मात्र मे न खाए ,क्युकी इसमे अधिक मात्र मे प्रकर्तिक सकरा होता है । 

डायबिटीज रोजिया को इसे सीमित मात्र मे  खाना चाहिए ,और डाक्टर से प्रमार्स लेना  चाहिए । 

रात मे बहिजोकर खाने से याः और भी अधिक  लाभकारी हो जाता है । 

हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले खजूर खरीदके खाने चाहिए । 

          निष्कर्ष 

खजूर एक बहूपयोगी और पोसण से भरपूर सुपर फूड है , जो शरीर को कई प्रकार से लाभ प्रदान करता करता है  । इसे अपने दैनिक आहार मे सामील करने से न केवल ऊर्जा मिलती है , बल्कि यह हृदय हड्डी ,मस्तिसक और सम्पूर्ण  स्वस्थ के लिए भी फायदेमंद होता है । नियमित रूप से खजूर का सेवन करने से आप एक स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली अपना सकते है । 

तो आज ही अपने आहार मे खजूर  को शामिल करे और इसके अद्भुत लाभों का आनंद ले । 

                                       जय श्री राम 




Share:

The news world

This blogge is very usefull the people. Inside this blog you will find many things that can be very useful in your life. So you guys should read this blog

यह ब्लॉग खोजें

Blogger द्वारा संचालित.

Labels