ALL IS WELL

ALL  IS WELL
This blogge is very usefull the people. Inside this blog you will find many things that can be very useful in your life. So you guys should read this blog

मंगलवार, 4 मार्च 2025

कैसे दूर करे अंदरूनी कमजोरी और बनाए खुद को फौलाद

            









   हर इंसान के अनदयर कुछ न कुछ कामजोतिया होती है लेकिन खास बात यह है की हम उन कमजोरियों को पहचाने और उन्हे दूर करने के लिए सही कदम उठाए । हमारी अंदर की कमजोरी हामी को नहीं बल्कि भवणात्मक और मानसिक रूप से भी हमे कामजोर बना सकती है । तो आज हम उन कंजोरिया के बारे मे चर्चा करेंगे और जनेगे की हम कैसे अपने शरीर को मजबू बना सकते है । 

 1. सरीर की कमजोरी को दूर करने के उपाय 

उकीट पोसण ले 

हमारा शरीर पोसण पर टीका  होता है । अगफर शरीर को सही मंत्र मे विटामिन प्रोटीन ,मिनरल्स नहीं मिलते है तो शरीर मे कमजोरी स होने लगता है । 

*  हरी सब्जिय नट्स फल और सबूत अनाज को सामील करे । 

प्रोटीन के अच्छे स्रोत अंडे मछली ,डाल , दूध का सेवन करना चाहिए । 

रोज हमे 8- से 10 गिलास पानी पीना  चाहिए  । जिससे हमारा सरीर हाइट्रेड हो सके । 

जायद ताल और जनक फूड खाने से बचे । 

2. प्रतिदिन व्यायम करे 

सरीर को मजबूत बनाने के लिए प्रतिदिन मेहनत करना जरूरी होता है । व्यायम करने से न केवल हमारी ममानस्पेसियों को मजबूत बनाता है बल्कि ब्लड सर्कुलेशन को काफी बेहतर बनाता है । 

प्रतिदिन काम से काम 30 मिनट तक व्यायम करना चाहिए ।  

शरीर मे ऊर्जा बनाए रखने के लिए कार्डियो और सटेचिंग व्यायाम करना जरूरी होता है । 

3. नीद अच्छी ले 

नीद की कमी से शरीर को कमजोरी हो सकती है । 

 रोजाना 8 घंटे नीद लेना   चाहिए 

सोने से पहले स्क्रीन टाइम काम करे । 

सोने का एक समय फिक्स करे 

4. मानसिक कमजोरी को दूर करे । 

खुद को पॉजिटिव बनाए रखने से मानसिक रूप से हम अधिक मजबूत बनते है । 

खुद पे भरोसा रखे और नागेटिव सोच को दूर रखे । 

साहस भारी किताबे पढे ताकि हमारे अंदर पॉजिटिव सोच आए ।  

नकारात्मक लोगों से दूरी  बनाए रखे । 

5. प्रतिदिन dhayan करे 

ध्यान करने से अकाग्रता बढ़ती है । और मानसिक तनाव काम होता है । 

रोजाना 30 मिनट मेडिटेशिऑन करे । 

रोजाना गहरी सास ले और  खुद को सांत करे ।  

मानसिक शांति के लिए प्राणीयम भी जरूरी होता है ।  

6. आत्मविश्वास तेज करे 

कम  आत्मविश्वास भी मानसिक कमजोरी  का कारण बन सकता है । 

हमेशा नई चीजों को सीखने की कोशिश करे । अपने लक्ष्य को ते करे और हमेशा उसे पाने की कोशिश करे ।  

7.  भावनात्मक कमजोरी को दूर करने के उपाय 

खुद को समझने की कोसिस करे 

भावनात्मक मे मजबूत बनने के लिए जरूरी की आप अपने आप लो अच्छी तरह से समझे । 

और अपनी भावनाओ को अच्छी से लिख के समझे । 

अगर आप किसी बात से अधिक परेसन होते है तो उसे प्रेसन होने के बजाय उस समस्या का हाल निकले । 

8. मैनेजमेट स्ट्रेस 

तनाव और चिंता से भावनात्मक कमजोरी बढ़ सकती है । 

किताबे  ,संगीत , और अच्छे जगह पे समय बिताए । 

9. अपने रिसते को मजबूत बनाए । 

मजबूत रिसते होने से हम ज्यादा खुस और आत्मविसवास  से भरे होते है और  रिसते हमारी भावनाओ को प्रभवित करती है । 

किसी से काम या ज्यादा मानमोटाव हो तो उसे सुलझाने की कोशिस करे । 

हमेशा दूसरों की मदद करे इससे आत्मसंतोष मिलता है । 

दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताए । 

         निसकर्ष 

अपनी अंदरूनी कमजोरी खत्म करने के लिए सही व्यायम ,सही डाइट , सकारात्मक सोच , अच्छे रिसते , ध्यान को करना जरूरी होता है । हम अगर इन सभी बातों को जिंदगी मे अपनाते है तो हम शारीरिक ,मानसिक ,भवणात्मक  सभी रूप से मजबूत हम बन साकते है । याद रहे आत्मविश्वश और आत्मनिर्भर हमारी असली ताकत है । 

दोस्त आगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों ,मित्रों ,संबंदी  आदि को भेज सकते है जिससे उनके जीवन मे इस प्रकार की समस्या से छुटकारा प सके  और हमेशा खुश रहे ।                   

               राम राम भाइयों और बहनों । जय श्री राम  हर हर महादेव 







Share:

दुबले पतले लोगे कैसे जल्दी से अपने वजन को आसानी से बढ़ाए

    

                   दुबले पतले लोग कैसे अपने शरीर का वजन बढ़ाए 






आज हम जनेगे की हम कैसे दुबले पतले शरीर को मोटा कैसे करे 

आजकाल बहुत सारे लोगे मोटापा से परेसान रहते है तो कितने लोगे है की कितना भी खान खा लेते है मगर उन लोगों का शरीर मोटा ही नहीं होता है । आपका पतला दुबला शरीर आपके आत्मविश्वास को काम ही नहीं बल्कि याः अनेक बीमारियों को भी आमंत्रण देता है । आगर आप को इन सब परीसनियों का सामना नहीं करना है और अपने शरीर को मोटा और हेल्दी बनाना है तो नीचे बताए गए सभी उपायों को पढ़ने के बाद आपके शरीर मे परिवर्तन या जाएगा । 

वजन बढ़ाने के लिए इन चीजों का सेवन करे ,

* दूध से बनाए हुए उत्पाद 

घी , पनीर ,दूध , दही ,आदि चीजों को आप सामील कर सकते है । इन सभी चीजों मे कैल्सियम , प्रोटीन ,और हेल्दी फैट की मंत्रा अधिक होती है । जो हमारे शरीर के वजन को बढ़ाने मे मददत करती है । 

* शहद और केला  

रोजाना दूध और शहद के साथ यक या दो केला को मिकलर  खाए । इससे आपके शरीर को जल्दी एनर्जी देता है । जो हमारे शरीर के वाजन के बढ़ाने मे मदत करती है । 

* नट्स और ड्राइ फ्रूट 

किसमिस,  बादाम , अखरोट ,काजू ,का सेवन करते रहे । ये सभी चीजे मे काफी अनर्जी और फैट होता है । जो दुबले पतले शरीर को मोटा करने मे काफी मदत करता है । 

* चिकन और अंडे 

अगर आप ननवेज है तो आप अपने आहार मे अंडे और चिकन को ली सकते है । इसमे प्रोटीन की मात्र काफी होती है । जो शरीर के मानस्पेसियों के बनाने मे सहायक होती है । और साथ ही हमारा वजन भी बढ़ता  है । 

* घी और चावल 

अपने आहार मे घी और चवाल को शामिल करे । चावल मे करबोहाइट्रेड होता है । जो हमारे शरीर को काफी ऊर्जा देता है । और वजन आसानी से बढ़त है । 

* पनीर और सोया 

शाकाहारी लोगों के लिए पनीर और सोया काफी अच्छा विकल्प है । ये दोनों चीजे परितीं कक अच्छा स्रोत है । जो शरीर को ताकतवर और मजबूत बनाता है । 

*मूंगफली से बने खाद्यपढ़ार्थ 

वजन बढ़ाने मे मूंगफली और इससे बने मक्खन हेल्दी फैट और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है । 

वजन बढ़ाने के लिए आप घर पर ही सेक और समुदी बना सकते है । केले दूध मूंगफली मक्खन , शहद को मिलकर आप एक बेहतरीन ऊर्जा से भरपूर पढ़ार्थ बना सकते है । 

वजन बढ़ाने के कुछ टिप्स 

* पूरी नीद ले  

रोजाना काम से काम 8  घंटा नीद ले । इससे आप की सरीर की मानस्पेसिया रिपेयर होगी । और शरीर का वजन जल्दी बढ़ेगा । 

* खाने मे बढ़ाए कैलोरी की मात्रा 

अपने खाने मे ज्यादा कैलोरी वाली चीजों को सामील करे । जिससे आपका वजन बढ़े , लेकिन याद रहे वह चीजे हेल्दी हो । 

* व्यायाम करे :

हमे ऐसा नहीं सोचना चाहिए की जिम करने से वजन घटता है , बल्कि सही तरीके से व्यायाम करने से वजन बढ़त है । जिससे शरीर की मांसोपेसिया मे मजबूती आती है ,और अच्छे तरीके से वजन बढ़त है । 

दिन मे कम से कम तीन बार खाए । जैसे की सुबह ,दोपहर , शाम ,जिससे आपको लगातार पोसन मिलती रहे । इससे श्री मे हमेशा ऊर्जा बनी रहती है । 

जनक फूड सेबचना चाहिए : 

जंक फूड से वजन तो बढ़त है लेकिन यह शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक होती है जी शरीर को काफी नुकसान पाहुचती है । 

* योग और ध्यान करना चाहिए 

योग करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है । योग और ध्यान मानसिक शांति देता है , जिसकेकारण वजन बढ़त है । 

हमे हेल्दी जूस और पानी का अधिक सेवन करना चाहिए ताकि भोजन के पोसक तत्व आसानी से शरीर मे लगे । 

  कुछ आयुर्वेदिक उपाय जो शरीर के वजन को बढ़ाने मे सहायक होती होती है । 

*अस्वगन्ध को उपयोग 

शरीर को मजबूत और ताकतवर बनाने मे अस्वगन्ध के प्रयोग से काफी करगर साबित होता है । इसको दूध के साथ लेने से यह काफी जल्दी फायदा करता है । 

* शतावरी 

शतावरी जो पाचन को मजबूत करती है ,साथ ही यह वजन को बढ़ाने मे भी असरदार होती है । और यह एक प्राकृतिक जड़ी बूटी है । 

* चमनप्रास 

यह हमारी पाचन को मजबूती कर साथ -साथ वजन बढ़ाने मे काम आती है । इसे रोजाना लेना चाहिए । 

सुबह का नसता 


दो केले एक गिलास दूध 

पनीर बटर और ब्राउन ब्रेड 

अंडे 

* दोपहर 12 बजे का भोजन 

हरी सब्जिय , चवाल दाल 

चिकन या पनीर 

छाछ या दही 

* शाम 5 बजे का नास्ता 

बदाम और मूंगफली 

शेक या समुदी 

रात का भोजन 

सलाद ,रोटी ,सब्जी 

दूध एक गिलास 

* निसकर्स 

जितना वजन काम करना जरूरी होता है उतना ही जरूरी होता है वजन को बढ़ाना । अगर आप सही तरीके से व्यायम करते है ,और सही खान- पान रखते है । तो आप  कुछ ही दिनों मे आपको अपने शरीर मे  फरक नजर आएगा । इसमे वजन बढ़ाने के लिए नियमित और प्रतिदिन सही खान-पान की जरूरत होगी । उम्मीद है की आप को यह जानकारी पसन आएगी । 

अगर आपको यह जानकारी पसन आई तो आप अपने  दोस्तों मे शेयर करे । कमेन्ट मे बताए की आपको ऊपर दिए गए टिप्स मे से कौन स टिप्स मददतगार होगा ।  

धन्यवाद 

                                 जय श्री राम   । हर हर महदेव 

Share:

The news world

This blogge is very usefull the people. Inside this blog you will find many things that can be very useful in your life. So you guys should read this blog

यह ब्लॉग खोजें

Blogger द्वारा संचालित.

Labels